150 रुपये हुए टमाटर, तो अब घर पर ही करें खेती

टमाटर की कीमतों से सभी परेशान दिख रहे हैं

टमाटर का  मूल्य 150 रुपये के आसपास हो गए हैं

अब आप भी घर पर टमाटर उगाकर कमाएं मुनाफा

जुलाई माह टमाटर के लिए बेहद खास है बारिश के कारण से जुलाई में आसानी से उगा सकते हैं

पौधों के लिए 21 से लेकर 29 डिग्री सेल्सियस तापमान जरूरी होना चाहिए

6.0 और 7.0 PH स्तर के साथ अच्छी जल निकासी वाली उत्पादक मिट्टी लें

टमाटर को बीज के जरिए आप  फसल उगा सकते हैं

टमाटर को पनपने के लिए करीब 6 से 8 घंटे धूप जरूरी है

पौधों के बीच लगभग 24 से 36 इंच की दूरी रखना जरुई है 

पौधरोपण के 50 से 55 दिन बाद टमाटर के रूप में फल बन जायगा