SSC Stenographer Grade C Recruitment: एसएससी स्टेनोग्राफर  बम्पर पदों पर भर्तियां

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने ग्रेड सी पदों के लिए कुल 203 पदों की अधिसूचना जारी की गई है 

ये भर्ती कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, भारत के चुनाव आयोग, रेल मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय के पदों के लिए की जा रही है ।

एसएससी के अनुसार, कार्मिक एवं अभ्यास विभाग में 174 पद, भारत चुनाव आयोग में की जायँगी 

02 पद, रेल मंत्रालय में 06 पद, विदेश मंत्रालय में 08 पद, रक्षा मंत्रालय में 13 पद खाली हैं।

SSC ने पहले वार्षिक विभागीय स्टेनोग्राफी कौशल परीक्षा 2021 का 2021 परिणाम घोषित किया है।

डिपार्टमेंट स्टेनोग्राफी कौशल परीक्षा 2021 में उपस्थित 293 कैंडिडेट में से कुल 33 कैंडिडेट उत्तीर्ण हुए

कैंडिडेट SSC Stenographer कौशल परीक्षा परिणाम ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.nic.in पर देख सकते हैं।