pspcl bharti 2023: PSPCL से लेकर पावर ग्रिड तक, यहां निकली है पदों पर भर्ती, जल्द कर दें
पावर ग्रिड से लेकर पंजाब सरकार पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड तक ने योग्य कैंडिडेट से अप्लाई
मांगे हैं
NCL से लेकर आरएसएमएसएसबी ने बंपर पद पर योग्य उम्मीदवार से अप्लाई आमंत्रित किए हैं.
कई जगहों पर रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं और कई संस्थानों में अंतिम तारीख पास आने वाली है
आप अपनी योग्यता अनुसार मुताबिक चयन कर सकते हैं कि आप किस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं. ]
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के द्वारा कुल भर्ती 137की जाएंगे. अप्लाई करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2023 है.
इसके लिए pspcl.in पर जाएं. इंजीनियरिंग किए उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन शुल्क 1416 रुपये है.
Parvgrid Corporation of India Limited ने ट्रेड संविदा के 1035 पद भर्ती कराई जायगी
इस पद के लिए उम्र सीमा 18 से 25 साल तय की गई है. सैलरी 13,500 से लेकर 17,500 रुपये तक है.