NEET UG 2023: OMR शीट हुई घोषित, देखें अंसार की को लेकर ताजा अपडेट।
By result-fast.com /04-06-2023
नीट यूजी 2023 परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी की ओएमआर रिस्पांस शीट घोषित कर दी गई है.
वे कैंडिडेट जिन्होंने इस बर्ष की नीट यूजी परीक्षा दी हो, वे अभ्यार्थी एनटीए की वेबसाइट से रिस्पांस शीट डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसा करने के लिए आधिकारिक साइट का पता यह है – neet.nta.nic.in.
एनटीए ने नीट यूजी 2023 एग्जाम का आयोजन 7 मई 2023 के दिन किया था.
तभी से उम्मीदवार को रिस्पांस शीट से लेकर आंसर-की तक का इंतजार था.
ओएमआर शीट घोषित कर दी गयी है और आंसर-की भी बेहद जल्द ही घोषित की जाएगी.
इसकी सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
Learn more