NEET UG 2023 परीक्षा की Answer Key हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड।

BY result-fast.com/05-june-2023

image credit:google

जो छात्र-छात्राएं नीट यूजी 2023 परीक्षा में बैठे हुए थे उनके लिए बेहद अच्छी खबर है.

image credit:google

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के तहत इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी की गई है।

image credit:google

जिसे अभ्यार्थी आधिकरिक साइट neet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

image credit:google

इस परीक्षा की आंसर की डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट यहां बताए गए आसान स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं.

image credit:google

इस साल नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 7 मई 2023 को किया गया  था.यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक हुई।

image credit:google

समें 20,87,449 कैंडिडेट्स ने भाग लिया था. ये परीक्षा देश के 499 शहरों में बनाए गए 4097 केंद्रों अथबा देश के बाहर 14 जगह आयोजित कराया गया था.

image credit:google

जो अभ्यार्थी  आंसर की में दिए गए उत्तरों से राजी नहीं हैं. वह स्टूडेंट 6 जून 2023 तक अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं.

image credit:google

आपत्ति दर्ज कराने के लिए स्टूडेंट को 200 रुपये शुल्क देना होगा।

image credit:google