NEET Result 2023 Topper: नीट यूजी 2023 में वरुन एवं प्रबंजन ने किया टॉप, ऐसे चेक करें रिजल्ट

By result-fast.com

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी एग्जाम 2023 (NEET UG 2023) के नतीजे घोषित कर दिए हैं.

 इस एग्जाम में तमिलनाडु के प्रबंजन जे अथबा आंध्र प्रदेश के बोरा वरुन चक्रवर्ती ने टॉप किया है.

 दोनों की स्टूडेंट ने 99.99 प्रतिशत हासिल किया है. 

आपको बता दें इस एग्जाम के नतीजे को लेकर छात्र लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, 

लेकिन आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के तहत उनका ये इंतजार समाप्त कर दिया और नतीजे घोषित कर दिए.

रिजल्ट देखने के लिए अभ्यार्थी को इन डिटेल की आबश्यकता पड़ेगी. ये हैं एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ.

इन्हें डालकर कैंडिडेट अपने नतीजे देख सकते हैं.