Red Section Separator

By result-fast.com/12-07-2023

क्या ये बारिश धान के लिए है मुसीबत का सौदा,जानें यहां

देश में मॉनसून सभी प्रकार से एक्टिव हो चुका है.

उत्तर भारत सहित बिभिंन राज्यों में मूसलाधार बारिश प्रारम्भ हो गई है.

कई इलाको में बाढ़ जैसी घटना सामने आ रही है.

IMD ने आने वाले कुछ दिनों तक भारी बर्षा की आशंका जताई है.

आइए जानें ये बारिश धान की खेती के लिए फायदेमंद है या फिर नही.

धान हमेशा ज्यादा पानी मांगने वाली फसल मानी जाती है.

लेकिन बहुत ज्यादा दिनों तक जलभराव धान भी नहीं झेल सकती हैं.

धान के खेत एवं  नर्सरी में अधिक पानी भर गया है तो उसे निकालने का प्रबंध करे.

इसके अलावा गन्ने अथबा बेलदार सब्जी के खेतों में भी जलभराव न होने दें