Red Section Separator

By result-fast.com/27-06-2023

जुलाई में किसान इस काम को करके कमा सकते हैं लाखों रुपए:

जुलाई में मौसमी बीमारियों से बचकर पशुओं का ध्यान रखें.

गोभी, टमाटर, स्वीट कॉर्न, बैंगन, ब्रोकली, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, पालक, धनिया, गाजर, मूली, करेला आदि सब्जियों की खेती करें.

आम, संतरा, चीकू, अनार, बेर, पपीता, लीची, सेव, जामुन, अनानास, अमरुद, अंगूर, शरीफा, नाशपाती, आडू, अथबा अंजीर जैसे फलों की बागवानी करें.

फलों के पौधे बारिश में तेजी से विकास करते हैं, इसलिए इनकी खेती करें.

बागवानी में लगाए गए फलों की पैदावार से बाजार में अच्छी कमाई होती है.

इन सब्जियों और फलों की खेती में ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि बरसात में पानी मिल जाता है.

सब्जियों की बुवाई जुलाई में करने पर 2-3 महीने में उन्हें तैयार करके बाजार में बेच सकते हैं.

सितंबर और अक्टूबर में फलों की डिमांड बढ़ती है,