CBSE CTET 2023: ऐसे करेंगे अगर तैयारी तो अबश्य क्रैक कर पाएंगे परीक्षा , नोट कर लें ये टिप्स
BY result-fast.com
सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए अप्लाई किया है तो यह टिप्स आपकी तैयारी में सहायता कर सकते हैं.
स्पीड बढ़ाने पर फोकस करें. रीडिंग एवं राइटिंग दोनों की ही स्पीड बढ़ाएं.
पेपर में निगेटिव मार्किंग नहीं होती है इसलिए ज्यादा से ज्यादा सवाल हल करें.
एक सवाल पर अटके तो रुके नहीं रहें एवं अपना समय बर्बाद न करें. आगे बढ़ जाएं एवं दूसरे सवालों पर ध्यान दें.
तैयारी के समय हर सब्जेक्ट के लिए समय बांट लें एवं उसी के हिसाब से तैयारी करें.
परीक्षा पैटर्न की बात करें तो परीक्षा में कुल 150 सवाल पूछे जाते हैं जो की 150 अंकों के ही होते हैं.
चाइल्ड डेवलेपमेंट एंड पैडिगॉजी, हिंदी लैंग्वेज और इंग्लिश लैंग्वेज, टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट फॉर एनवायरमेंटल स्टडीज, एवं एनवायरमेंटल स्टडीज एंड पैडिगॉजी
और एनसीईआरटी की किताबों से ही तैयारी करें. एनसीईआरटी की कक्षा कक्षा 9 से लेकर 12 तक की किताबें काम आएंगी.
इसकी अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
Find Out More