ट्राइको कार्ड गन्ने के लिए किस प्रकार फायदेमंद है। जानें
BY result-fast.com
image credit:google
ट्राइको कार्ड एक प्रभावी बायो प्रोडक्ट है जिसमें ट्राइकोग्रामा मक्खी के अंडे होते हैं।ट्राइकोग्रामा की पूर्ती कार्ड के रूप में होती है जिसमें एक कार्ड पर लगभग 20000 अंडे होते हैं ।
धान , मक्का और गन्ना , सूरजमुखी और कपास , दलहन , फलों और सब्जियों के नुकसानदायक तनाछेदक, फलवेधक अथबा पत्ती मोडक प्रकार के कीड़ों का जैविक विधि से नाश करने हेतु ट्राइकोग्रामा का प्रयोग किया जाता है।
अंडा देने की अवधि – 16-24घण्टेलार्वा अवधि – 2-3 दिनप्यूपा पूर्व अवधि – 2-3 दिनप्यूपा अवधि – 2-3 दिनकुल अवधि – 8-10 दिन गर्मी) 9-12 दिन (सर्दी)
जीवन चक्रदो कार्ड में 20 स्टैंप प्रत्येक एकड़ 10 से लेकर 15 दिनों के अंतराल पर प्रयोग किया जाना चाहिए
ट्राइको कार्ड का गन्ने में इस्तेमालप्रत्येक स्टैम्प का इस्तेमाल पत्ती के निचले हिस्से पर करना चाहिए। जहां सूर्य की रोशनी सीधी ना पड़ पाए।
गन्ने में प्रयोग कैसे करें
इसको खेत के बहार के क्षेत्र से 10 मीटर अंदर लगना चाहिए।
गन्ने में ट्राइकों कार्ड के प्रयोग की अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।