फसल बचाने के लिए किसानों ने अपनाया गजब तरीका :उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में किसानों ने बंदरों से अपनी फसल बचाने के लिए भालू बनना पड़ा। किसान भालू बनकर अपने खेत की रखवाली कर रहे है। लखीमपुर खीरी के जहान नगर के एक गांव में किसान बंदरों को गन्ने की फसल को क्षति पहुंचाने से रोकने के लिए भालू की पोशाक का इस्तेमाल करते हैं। किसानों ने अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप भी लगाया है।
फसल बचाने के लिए किसानों ने अपनाया गजब तरीका,
लखीमपुर खीरी, एएनआई। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बंदरों के आतंक से किसान परेशान हैं। बंदरों को फसल बर्बाद करने से बचाने के लिए किसान हर हथकंडे अपना रहे हैं। अब लखीमपुर खीरी के एक गांव के किसानों ने बंदरों को भगाने के लिए ऐसी तकनीक अपनाई कि उसकी चर्चा चारों ओर होने लगी है।
यह भी पढ़े –
गन्ने की लम्बाई बढ़ाने का सबसे आसान तरीका यह है।
जुलाई में किसान इस काम को करके कमा सकते हैं लाखों रुपए, अभी जानें कौन से हैं वो काम
पेड़ों पर भी मिलेगी 2500 रुपए पेंशन, किसान यहां जाकर ऐसे उठाएं इस योजना का लाभ।
Rice Transplanter Machine: 3 घंटे में 1 एकड़ में धान रोपाई वाली बहुत ही सस्ती मशीन
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में किसानों ने बंदरों से अपनी फसल बचाने के लिए भालू बनना पड़ा। किसान भालू बनकर अपने खेत की रखवाली कर रहे है। लखीमपुर खीरी के जहान नगर गांव में किसान बंदरों को गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचाने से रोकने के लिए भालू की वेशभूषा का उपयोग करते हैं।
अपने खेत से बंदरों को भगाने के लिए किसान बने भालू
किसानों ने फसल को बंदरों से बचाने के लिए पैसे जमा किए और बंदर की पोशाक खरीदी है। किसान ये पोशाक पहनकर रात मैं खेत में बैठते हैं, ताकि बंदर फसल को नुकसान न पहुंचा पाए । भालू की पोशाक पहनकर खेतों में बैठे एक किसानो की फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है।

अधिकारियों ने नहीं दिया ध्यान, खरीदी पोशाक
एक किसान गजेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र में 40-45 बंदर घूम रहे हैं अथबा फसलों को क्षति पहुंचा रहे हैं। हमने अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन कोई भी ध्यान नहीं दिया गया। इसलिए हमने (किसानों ने) पैसे का योगदान दिया और अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए 4,000 रुपये में यह पोशाक खरीदी। अब ये पोशाक पहनकर कोई न कोई खेतों में बैठा रहता है, ताकि बंदर खेतों में न आएं।
अधिकारियों ने दिया किसानों को आश्वासन
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद चर्चाएं तेज हो गई। किसानों ने अधिकारियों पर ध्यान न देने का आरोप लगाया है। वहीं अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) संजय बिस्वाल ने कहा कि मैं किसानों को आश्वासन देता हूं कि हम बंदरों को फसलों को नुकसान पहुंचाने से रोकने के लिए सभी उपाय करेंगे।
1 thought on “फसल बचाने के लिए किसानों ने अपनाया गजब तरीका, भालू बने बैठे खेतों में किसान, फोटो हुई वायरल देखें।”