DAP Fertilizer Price New Update : हमारे सभी किसान भाइयों को खेती के लिए डीएपी खाद ( Diammonium phosphate Fertilizer ) का इस्तेमाल करना पड़ता है। लेकिन इसके साथ ही किसान भाइयों को खाद के दाम भी पता होने अबिवार्य है ताकि उन्हें कोई धोखा न दे सके । लेकिन तमाम सुविधाओं के बाद भी पूरे देश में किसानों को एक कीमत पर खाद ( DAP Fertilizer Price ) नहीं मिलती है ! जिससे किसानों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
DAP Fertilizer Price New Update
DAP Fertilizer Price New Update :लेकिन इफको के द्वारा डीएपी खाद ( Diammonium phosphate Fertilizer ) की दर तय कर इस बिपत्ति का समाधान किया है। आपको बता दें कि नई कीमतों में IFFCO की तरफ से कोई बढ़ोतरी भी की गई है। आइए देखें कि वह वृद्धि क्या है । भारत सरकार ने इस बर्ष सिंगल फास्फेट उर्वरक के दाम ( DAP Fertilizer Price ) में पिछले बर्ष के मुकाबले 151 रुपये प्रत्येक बोरी की बढ़ोतरी की है। इस बर्ष 50 किलो सिंगल फास्फेट खाद के लिए किसानों को 425 रुपये देने होंगे।

उर्वरक समन्वय समिति की बैठक में क्या लिया गया निर्णय
कृषि उत्पादक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में डीएपी उर्वरक ( DAP Fertilizer ) समन्वय की बैठक हुई थी . जिसमें निर्धारित किया गया है कि सिंगल सुपर फास्फेट की एक बोरी 274 रुपये की जगह 425 रुपये में प्रदान कराइ जाएगी ! यानी अब 151 रुपये ज्यादा महंगी दी जाएगी अथबा दानेदार खाद 304 रुपये की जगह 425 रुपये में मिलेगी ! दरअसल अब 161 रुपये और लगेंगे ( Diammonium phosphate Fertilizer Price ) ।इसकी सम्पूर्ण जानकारी के लिए हमारी इस पोस्ट लास्ट तक अबश्य पढ़ें और अगर आपका कोई सबाल है तो हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं
यह भी पढ़े –
गन्ने की लम्बाई बढ़ाने का सबसे आसान तरीका यह है।
पेड़ों पर भी मिलेगी 2500 रुपए पेंशन, किसान यहां जाकर ऐसे उठाएं इस योजना का लाभ।
फसल बचाने के लिए किसानों ने अपनाया गजब तरीका, भालू बने बैठे खेतों में किसान, फोटो हुई वायरल देखें।
जुलाई में किसान इस काम को करके कमा सकते हैं लाखों रुपए, अभी जानें कौन से हैं वो काम
इस टाइम डीएपी कम्पोस्ट की कीमत क्या है :
इफको के अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि इस बर्ष की शुरुआत में लोकतांत्रिक कार्रवाई के कारण IFFCO डीएपी उर्वरकों की कीमतों की सही जानकारी नहीं दी गई थी। पहले 1200 रुपये बोरी के हिसाब से दिए जाते थे। फिर इसके बाद बोरी के हिसाब से 1700 रुपये दिए गए अथबा उसके बाद फिर से 1900 रुपये बोरी के हिसाब से दिए गए ! इन सब को देखते हुए डीएपी खाद ( DAP Fertilizer ) की कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किसान भाइयों पर कोई बोझ नहीं डाला। इसके लिए उन्होंने एक बड़ा निर्णय लिया अथबा किसान भाइयों को केवल 1200 रुपये में डीएपी ( Diammonium phosphate ) खाद देने का फैसला किया है !
इस कीमत पर किसान भाइयों को DAP मिलता रहेगा
किसानों को उर्वरक (। DAP Fertilizer Price ) बेचने वाली सहकारी क्षेत्र की कंपनी इफको ने पिछले सप्ताह डाई अमोनियम फॉस्फेट या डीएपी उर्वरक की कीमत में वृद्धि की। पिछले महीने तक डीएपी उर्वरक (डीएपी) की बोरी जो 1200 रुपये में मिलती थी उसे अब घटाकर 1900 रुपये कर दिया गया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने अब IFFCO डीएपी उर्वरकों पर सब्सिडी बढ़ा दी है। इसका मतलब है कि डीएपी उर्वरक ( Diammonium phosphate Fertilizer ) की कीमत बढ़ने के बाद भी किसानों को इसके लिए अधिक पैसे नहीं देने होंगे।
DAP Fertilizer Price New Update: सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत
कैबिनेट के एक फैसले के बाद मोदी सरकार के द्वारा IFFCO डीएपी उर्वरक पर मिलने वाली सब्सिडी में 140 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है ( DAP Fertilizer Price ) ! अब किसानों को 500 रुपये प्रत्येक बोरी की जगह डीएपी पर 1200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। इससे किसानों को डीएपी उर्वरक ( DAP Fertilizer ) की एक बोरी के लिए 2400 रुपये की जगह 1,200 रुपये देने पड़ेंगे। यूरिया के बाद, Di-अमोनियम फॉस्फेट ( Diammonium phosphate ) देश में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला उर्वरक ( Fertilizer ) है ।
इसी तरह की लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारा whatsapp Group ज्वाइन कर कर सकते हैं।
Important Links
DAP Fertilizer Price New Update | Click Here |
Official Website![]() | Click Here |
2 thoughts on “DAP Fertilizer Price New Update : अब इतने में रूपए मैं मिलेगी DAP खाद की बोरी , जल्दी देखें नई कीमत।”